NFT क्या है? NFT में लोग निवेश क्यों कर रहे हैं
NFT: आज के समय में दुनिया तेजी से डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ती जा रही है, बीते कुछ दिनों में NFT का नाम काफी ज्यादा चलन में आ गया है। यह एक तरह का नॉन-फंजिबल टोकन (non fungible token) है, जो कि एक यूनिक क्रिप्टोग्राफिक टोकन के नाम से जाना जाता है। इसका एक विशेष मूल्य होता है जिसकी गिनती संपत्ति के तौर पर की जाती है।
कोई भी ऐसी तकनीकी चीज जिसके बारे में कहा जा सके कि वे यूनिक है, इसके हक साथ ही यह दावा किया जा सके कि उस चीज का मालिकाना किसी एक विशेष व्यक्ति के पास है तो उसे non fungible token कहा जाता है। वर्तमान समय में इन्वेस्टमेंट ऐसी चीजों पर खास ध्यान दे रहा है जो कि ऑनलाइन और यूनिक है।
NFT क्या है | Non Fungible Token
NFT जिसका फुल फॉर्म नॉन-फंजिबल टोकन Non Fungible Token है, यह एक तरह का क्रिप्टोग्राफिक टोकन होता है जो कि यूनीक चीज को दिखाता है, यह एक तरह का डिजिटल असेट्स जिसे खरीदा या बेचा जाता है। दुनिया में किसी भी व्यक्ति के पास एनएफटी होने का सीधा सा मतलब है कि उस व्यक्ति के पास कोई यूनिक या एंटीक डिजिटल आर्ट वर्क है, जो दुनिया के किसी भी व्यक्ति के पास नहीं होगी।
NFT एक तरह के यूनिक टोकन होते है या फिर ऐसे कहा जाए कि यह एक तरह के डिजिटल असेट्स होते हैं जो कि वैल्यू को जनरेट करते हैं। जैसे यदि किसी दो व्यक्ति के पास बिटकॉइन है तो वे आपस में एक्सचेंज कर सकते हैं, सभी बिटकॉइन एक जैसे होते हैं इसलिए इनकी कीमत भी सामान्य होती है।
जिस तरह से दुनिया के सभी बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के आधार पर काम करते हैं, ठीक उसी तरह से एनएफटी भी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के आधार पर काम करती है
NFT में लोग निवेश क्यों कर रहे हैं
NFT में लोगो का निवेश करने के कई सारे कारण हो सकतें है। क्योंकि NFT आज के समय की पॉपुलर ब्लॉकचेन टेक्नोलोजी हैं, आईए जानते है। आखिर NFT में लोग निवेश क्यों कर रहे हैं।
NFT वर्तमान समय में काफी ज्यादा पॉपुलर होता जा रहा है, जो फीचर्स एनएफटी हमें प्रदान करता है वह अन्य किसी क्रिप्टो करेंसी में देखने को नहीं मिलता है। नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रिप्टोकरेंसी और एनएफटी की बढ़ती लोकप्रियता के बीच पिछले साल लगभग 20 प्रतिशत भारतीय अल्ट्रा हाई-नेट वर्थ-इंडिविजुअल्स (यूएचएनडब्ल्यूआई) ने क्रिप्टो परिसंपत्तियों में निवेश किया था।
जब से भारत में करेंसी एक्सचेंज की शुरुआत हुई है तब से क्रिप्टो करेंसी के प्रति रिटेल निवेशकों की रूचि बहुत अधिक बढ़ गई है एक रिपोर्ट के मुताबिक अपने देश यानी भारत में क्रिप्टो करेंसी के रिटेल निवेशकों की संख्या वर्तमान में लगभग 1.5 करोड़ है। बता दे ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी ने अपना पहला ट्वीट NFT के फॉर्म में लगभग 2.9 मिलियन डॉलर में बेचा था।
NFT में निवेश करने को लेकर सबकी अपनी अलग-अलग इच्छा और फायदे हैं। बहुत से लोग अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए इसमें निवेश करते हैं तो वहीं कुछ लोग बढ़ती महंगाई और कर्ज से मुक्ति पाने के लिए निवेश करते हैं। हम सभी जानते हैं कि निवेश करके हम एक अच्छी कमाई कर सकते हैं इसलिए भारत में कई लोग अब निवेश की तरफ काफी ज्यादा आकर्षित हो गए हैं।
NFT काम कैसे करता है
NFT ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के आधार पर काम करता है और यह सही प्रकार के सभी डाटा और रिकॉर्ड को सुरक्षित स्टोर करके रखता है। इसके पास स्टोर किए गए किसी भी डाटा को ना हटाया जा सकता है और ना ही किसी भी तरह से नष्ट किया जा सकता है। NFT की मदद से आप किसी भी डिजिटल असेट्स को आसानी से खरीद और बेच सकते हैं। इसके डिजिटल वर्ल्ड में मूर्त और अमूर्त दोनों ही तरह की वस्तुओं को रिप्रेजेंट किया जाता है। इसमें म्यूजिक, आर्ट, वीडियो, जीआईएफ, एनीमेशन, ट्वीट आदि जैसी चीजें आती हैं।
भारत में NFT का भविष्य क्या है
भारत के नजरिए से NFT के बारे में अभी कुछ भी कह पाना असंभव है, क्योंकि भारत की सरकार क्रिप्टो करेंसी को लेकर जल्द ही एकता संसद में कानून लेकर आ सकती है। हालांकि इस विषय पर एक बात पक्की है कि आने वाले समय में NFT को लेकर भारत सरकार कोई ना कोई कानून जरूर लाएगी और हम इसका इस्तेमाल भी कर सकेंगे।
NFT कैसे खरीदा जाए
यदि आप NFT खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एथेरियम Ethereum का होना जरूरी है, क्योंकि बिना एथेरियम के आप NFT नहीं खरीद सकते। आपकी जानकारी के लिए हमने कुछ कंपनियों के नाम नीचे बताए है।
- House
- Marketplace
- Rarible
- Decentraland
- Axie Infinity
- Foundation
- Mintable
- The sandbox
- Valueables
- Zora
- Venly
- Zeptagram
- Nifty Gateway
NFT से पैसा कैसे कमाए
यदि आप NFT के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कोई ऐसी पेंटिंग बनाकर एनएफटी के रूप में डिजिटल तरीके से स्थापित करनी होगी। इसके बाद दुनिया का कोई भी व्यक्ति अगर आपकी इस पेंटिंग को खरीदना चाहेगा वह आपको क्रिप्टो करेंसी के तौर पर पैसा देगा और फिर आप अपने क्रिप्टो करेंसी को बैंक ट्रांसफर करके पैसों में तब्दील कर सकते हैं।
इसमें सबसे खास बात यह है कि आपकी पेंटिंग जितने बार बिकेगी उतनी बार आपको कमीशन जोड़कर पैसे मिलते जाएंगे। वर्तमान समय में NFT इतना ज्यादा प्रसिद्ध हो चुका है कि बॉलीवुड के कई सितारे अपना खुद का NFT लांच करना चाहते हैं।