भारत के क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म
दुनिया भर मे क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है । इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी का वैश्विक बाजार 2021 तक 1782 बिलियन डॉलर तक पहुँच गया । आप सभी को पता होगा कि Cryptocurrency एक वर्चुअल करेंसी है इसलिए इसका उपयोग करने के लिए किसी अलग मुद्रा या किसी वस्तु के साथ exchange करना पड़ता है । बहुत से ऐसे Exchange platform है जिसकी सहायता से Cryptocurrency को भारतीय मुद्रा या विदेशी मुद्रा के साथ खरीदा व बेंचा जा सकता है ।
तो आज हम इस आर्टिकल में आपको cryptocurrency exchange platform के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। साथ ही आपको कैसे इसका exchange होता है उसे भी बताएंगे । विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें
Cryptocurrency exchange platform
Coindcx
Coindcx क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में indian exchange pletfrom है । । भारतीय निवेशकों को ध्यान में रखकर इस प्लेटफार्म में IMPS, RTGS, NEFT, UPI पेमेंट की सुविधा दी गई है । यह प्लेटफार्म आपको निवेश करने के लिए बेहतर Interface , आसान KYC प्रक्रिया तथा कम से कम 100 रुपए से ट्रेडिंग करने का विकल्प देती है । इसे download कर आप आसानी से trading कर सकते हैं ।
Wazirx
Wazirx भारत का एकमात्र ऐसा Exchange pletform है जो कि peer to peer crypto transaction को सपोर्ट करता है । इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप indian rupees में आसानी से क्रिप्टोकरेंसी को खरीद व बेंच सकते हैं । wazirx app आपको Real time order book , trade history को मैनेज करने के लिए best features उपलब्ध कराता है । अगर आप wazirx के साथ trading करना चाहते हैं तो इसे आप IOS या play store से download कर उपयोग कर सकते हैं ।
Zebpay
इस प्लेटफॉर्म को 2014 में शुरआत करने के बाद अभी तक 162 देश मे लांच किया जा चुका है । इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप 100 रुपये के निवेश से क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग कर सकते हैं हालांकि अभी इसके द्वारा सिर्फ बिटकॉइन को ही खरीदा व बेंचा जा सकता है ।zebpay में आपको आसान इंटरफेस , तुरन्त निकासी व जमा करने की सुविधा और बेहतर सुरक्षा फीचर मिल जाता है ।
निष्कर्ष
आज हमने इस लेख में आपको cryptocurrency exchange platform के बारे में बताया । उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा । अगर आपके मन मे कोई सुझाव व प्रश्न है तो हमें कमेंट जरूर करें ।