आखिर क्यों लूना क्रिप्टो कॉइन 2 दिन में 99.9999% गिरा
Cryptocurrency और Share Market आज के समय में लोगों के बीच काफी मशहूर है क्योंकि लोगों का मानना है, कि यह एक ऐसी जगह होती है जहां आसानी से कम समय और कम लागत के साथ अधिक पैसे कमाए जा सकते हैं। क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में Bitcoin, Ethereum, TATA Coin, Terra LUNA जैसे कई करेंसी हैं। जिसे शेयर मार्केट में लोग शेयर खरीदने या बेचने के लिए इस्तेमाल करते हैं। हालांकि बीते समय शेयर बाजार की दुनिया में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं जिसके कारण कई तरह की क्रिप्टो करेंसी चर्चा का विषय बन रही है।
क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में आए भूचाल के कारण Luna coin price in India काफी गिर गई है। गिरती कीमत के साथ यह माना जा रहा है कि Luna coin का भविष्य आने वाले समय में काफी बदलने वाला है। आज हम आपको Luna coin kya hai, Luna coin का भविष्य , Luna coin value और Luna coin की सभी जानकारियां देने वाले हैं। Luna coin और उसके भविष्य के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Luna Coin क्या है?
Luna Coin से जुड़े लोग Luna Coin kya hai के बारे में तो जानते ही हैं, लेकिन जो लोग इस बारे में नहीं जानते उनके लिए बता दें कि आज के आधुनिक समय में हर काम जहां ऑनलाइन तरीके से होती है, वहीं शेयर बाजार में भी लेनदेन के लिए एक अलग तरह की करेंसी का इस्तेमाल किया जाता है जिसे क्रिप्टो करेंसी कहते हैं।
Luna Coin भी एक तरह की क्रिप्टो करेंसी होती है। जो एक टेरा फॉर्म में मौजूद लैब्स के स्टेबल डॉलर और पेग डॉलर के मूल्य को एल्गो के USD में सही तरीके से बनाए रखने में काफी मदद करता है।
Luna coin का भविष्य क्या है?
जिस तरीके से क्रिप्टो करेंसी में सभी करेंसी कीमत में उतार-चढ़ाव देखे जा रहे हैं वहीं लूना कॉइन और तेरा लूना यूएसडी की कीमत काफी घटी हुई नजर आ रही है। क्रिप्टो एक्सचेंज में भी Luna Coin की गिरती वैल्यू के कारण उसे ब्लैक लिस्ट की सूची में कॉइन बेस और बाइनेंस के साथ शामिल कर दिया गया है।
Do Kwon टेराफॉर्म के लैब के मशहूर फाउंडर है जो Luna coin की वैल्यू घटने के बाद भी दोबारा कोशिश कर रहे हैं कि शेयर मार्केट में इसे रिवाइज किया जा सके। 14 मई 2022 को उन्होंने एक प्लान पेश करते हुए कहा था कि वह इस टेबल कॉइन की जगह कम्युनिटी मेंबर्स में Luna coin को दोबारा जी डिस्ट्रीब्यूटर के आगे बढ़ाना चाहते हैं
लेकिन उनका यह प्लान नाकामयाब रहा। इसके बाद उन्होंने तेरा लूंगा हार्ड बॉक्स नामक एक और प्लान पेश किया लेकिन प्रीलिमनेरी वोटर द्वारा 90% के रिजेक्शन का सामना करना पड़ा।
Luna coin का value क्या है?
बीते समय जिस तरह क्रिप्टो करेंसी में मौजूद सभी कॉइन की कीमत में उतार-चढ़ाव और बदलाव देखे गए हैं, उसी सूची में कई ऐसे कॉइन भी हैं जिसकी घटती कीमत को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में वह अपना अस्तित्व खो सकते हैं। 9 मई 2022 के बाद यूएसटी की कीमत अस्थिर होती हुई नजर आई और तब से लेकर आज के समय में लगातार इसकी गिरती वैल्यू के कारण अब इसकी कीमत 38 सेंट हो चुकी है।
अगर Luna coin और Luna Coin value की बात करें तो जहां कुछ समय पहले Luna coin price करीब ₹6000 से लेकर ₹7000 तक की थी, वहीं आज Luna coin की वैल्यू एक पैसे से भी काफी कम हो गई है। आज के समय में Terra (LUNA) या Luna coin की वैल्यू लगभग 0.01315 रुपए मानी जा रही है। वहीं अगर Tera USD (UST) की वैल्यू की बात करें तो आज के समय में उसकी वैल्यू लगभग 5.49 रुपए हो गई है।
Luna coin मिट्टी में क्यों मिला?
Luna coin की मिट्टी में मिलने या उसकी कीमत गिरने की कई वजह रही। क्रिप्टो करेंसी और Luna coin की अच्छी समझ रखने वाले विशेषज्ञ इसकी गिरती कीमत का कारण इसके स्टेबल कॉइन और उससे जुड़े इसके संबंध बता रहे हैं।
वर्तमान समय में कॉइन मार्केट कैप के अनुसार लगभग 6.91 ट्रिलियन ऐसे Luna coin हैं, जो शेयर मार्केट में सप्लाई किए जा रहे हैं और इस मात्रा में Luna coin का शेयर मार्केट में लेनदेन करना भी इसकी गिरावट का एक कारण माना जा रहा है। इसके अलावा आइए जानते हैं कुछ प्रमुख कारण, जिसकी वजह से Luna Coin मिट्टी में मिल चुका है –
Terra USD :
क्रिप्टो करेंसी विशेषज्ञों के अनुसार $USD जिसे Luna coin का एक स्टेबल कॉइन माना जाता है, वह भी Luna Coin के गिरावट का कारण बनी है। दरअसल स्टेबल कॉइन UST (Terra USD) में डी पेगिंग देखा गया है, जिसके कारण से ही Luna Coin में भारी गिरावट देखने को मिला। उसकी कीमत में आई गिरावट के कारण ही Luna coin की वैल्यू घट रही है।
Balancing Act :
जानकारी के लिए बता दें कि Terra और Luna Coin मुख्य रूप से सप्लाई और डिमांड पर निर्भर करते हैं, जिसे Balancing Act कहा जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच सप्लाई और डिमांड का यह संतुलन टूट गया, जिसकी वजह से लूना कॉइन तुरंत सड़क पर आ गई।
Crypto Crash :
क्रिप्टो मार्केट में मंदी की वजह से Terra की वैल्यू गिर जाने के कारण क्रिप्टो में निवेश करने वाले निवेशक घबरा गए और उन्होंने धीरे-धीरे करके कॉइन्स बेच दिए। यहां तक कि बिटकॉइन में भी काम बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली है। Luna Coin के गिरावट का यह भी एक कारण बना।
हम उम्मीद करते हैं, कि आपको Luna Coin kya hai आर्टिकल के अंतर्गत Luna Coin value और Luna Coin market cap से जुड़ी जानकारी मिल गई होगी। इसके साथ ही Luna Coin price in India से जुड़ी जानकारी भी हमने आपके साथ शेयर किया है। ऐसे ही जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ ताकि क्रिप्टो करेंसी मार्केट से संबंधित अन्य जानकारियों से आप अवगत हो सकें।