Metaverse क्या है ? आखिर क्यों बड़ी बड़ी कंपनियां इसमें निवेश का रही है
Metaverse क्या है
एक ऐसी virtual दुनिया जो वास्तविकता से कम न हो इसी concept पर आधारित एक New Technology है Metaverse . हालांकि यह तकनीक अभी बहुत नया है इसका उपयोग अभी कुछ लोग ही सिर्फ ट्रायल बेस पर कर पा रहे हैं लेकिन जब भी यह सभी लोगों के लिए उपलब्ध होगा यह एक अलग डिजिटल दुनिया होगी । अगर आप नहीं जानते कि Metaverse क्या है ?
तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे Metaverse क्या है ? साथ ही आपको मेटावर्स प्रोजेक्ट के बारे में भी बतायेंगे ताकि आप इस नए टेक्नोलॉजी को आसानी से समझ पाओ । विस्तृत जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए ।
Metaverse क्या है ?
Metaverse क्या है इसको समझना थोड़ा जटिल है क्योंकि अभी यह तकनीक वास्तविकता से थोड़ी दूर है। मगर जो जानकारी अभी इस तकनीक के बारे में साझा किया गया है उसके अनुसार मेटावर्स एक ऐसा तकनीक है जिसके सहारे आप वर्चुअली दुनिया मे प्रवेश कर एक नयी दुनिया बना लेते हैं और आपकी पहचान वास्तविक होती है इसका सबसे अच्छा उदाहरण है Facebook metaverse .
सामान्य शब्दो मे आप एक ऐसी दुनिया मे प्रवेश कर सकते हैं जहाँ आप फिजिकली मौजूद नहीं होंगे लेकिन आप वहाँ सब काम कर पाएंगे जो आप वहां मौजूद होने पर करना चाहते थे । जैसे कि आप अपने दूर बैठे मित्र के साथ कुछ काम कर सकते हैं ,पार्टी का लुत्फ उठा सकते हैं कुछ खेल सकते है सिर्फ वर्चुअल रूप में लेकिन आपको वास्तविकता का अनुभव मिलेगा ।
8 Metaverse Project जहां निवेशक लगा रहें है पैसा
1.Sandbox
Sandbox एथेरियम ब्लोकचैन पर आधारित गेमिंग Metaverse Platform है । इसे लांच करने के बाद से ही इसने अपने निवेशकों को भारी रिटर्न देना शुरू कर दिया था । Sandbox Pletform ने अपने निवेशकों को 220 गुना से अधिक रिटर्न दिया है जो अन्य प्लेटफार्म से बहुत ज्यादा है यह कम्पनी गेमिंग की दुनिया से आगे निकलकर अपना खुद का मेटावर्स प्लेटफ़ॉर्म लाने की तैयारी कर रहा है । यही वजह है निवेशक sandbox पर इतना रुचि दिखा रहे हैं । अगर आप भी Sandbox के साथ एक्सचेंज करना चाहते हैं तो Binence पर जाकर एक्सचेंज कर सकते हैं ।
2.Axie Infinity
Axie Infinity ब्लोकचैन पर आधारित प्लेटफॉर्म है ।
जो कि गेमिंग डेवलेपमेंट करती है अगर आप कोई मेटावर्स प्रोजेक्ट पर निवेश करना चाहते है तो यह प्लेटफॉर्म बहुत अच्छा है । निवेशकों ने इस प्लेटफॉर्म पर इतना अधिक निवेश किया कि इसकी कीमत एक समय 149 डॉलर तक पहुँच गयी थी अभी वर्तमान में Axie Infinity की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है और इसका मूल्य 2226 रुपये तक आ गई है लेकिन भविष्य में यह अच्छा रिटर्न दे सकती है । तो आप भी निवेश करना चाहते हैं तो Binence या Uphold पर जाकर निवेश कर सकते हैं ।
3.Quitriam finance
Quitriam finance मेटावर्स प्लेटफॉर्म में निवेश करने के लिए बहुत अच्छा विकल्प है । यह मल्टीचैन प्रोटोकॉल पर आधारित है जो मेटावर्स में उपयोग होने वाले NFT को शामिल करता है । हालांकि Quitriam finance अपने शुरुआती चरण में है जिसके कारण इसका प्राइज अभी कम है इसलिए यह निवेश करने का अच्छा समय है । विशेषज्ञ का मानना है कि भविष्य में मेटावर्स प्लान के कारण यह अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने में सक्षम है । य
4.Decentraland
Decentraland एथेरियम ब्लोकचैन पर आधारित प्लेटफार्म है जो कि मेटावर्स की दुनिया में वर्चुअल लैंड खरीदने के लिए डिजाइन किया गया है । 2018 में यह निवेशकों द्वारा निवेश करने के क्रम में शीर्ष पर रहा हालांकि बाद में इसका मार्केट 50% तक नीचे चला गया । इसके बाद 2022 में Decentraland ने मेटावर्स पर आधारित फैशन वीक का प्रतिनिधित्व किया जिसके कारण निवेशकों का भरोसा अब भी कायम है और Decentraland पर अभी भी निवेश कर रहे है । Decentraland का अब एक्सचेंज करने के बारे में सोच रहें है तो Binence , Uphold पर यह कॉइन मौजूद है जहाँ से आप जाकर इसे खरीद सकते हो ।
5.Enjin ENJ
Nehin Enj एक गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो की ब्लोकचैन पर आधारित है यह निवेश करने के लिए बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है जो कि मेटावर्स की दुनिया में काम कर रही है । दिन प्रतिदिन Nehin Enj के कीमत में वृद्धि देखने को मिल रहा है यही वजह है कि निवेशक इसमें निवेश करने से नहीं चूक रहे है । Nehin Enj पर भी आप वर्चुअल लैंड खरीद सकते हैं मेटावर्स के लिए । अगर आप Enjin ENJ के साथ निवेश करना चाहते हैं तो आप Binence , Uphold प्लेटफॉर्म का उपयोग कर आसानी से एक्सचेंज कर सकते हैं ।
6.Starlink
यह कम्पनी भी मेटावर्स पर कार्य कर रही है । कम्पनी का कहना है कि starlink एक ऐसा मेटावर्स रियालटी प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जो कि सबसे अलग है । इसमें कोई भी वर्चुअल जमीन खरीद सकता है हालांकि इसका मूल्य और प्लेटफॉर्म से काफी कम है कुछ समय पहले ही इसकी कीमत .00006316 डॉलर थी लेकिन मेटावर्स प्रोजेक्ट होने के कारण भविष्य में इसका मार्केट कैप बढ़ने की बहुत सम्भावना है जो कि निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है । starlink पर आप निवेश करना चाहते हैं तो यह Bybit ,Uphold , Binence के प्लेटफार्म पर मौजूद है जहां से आप एक्सचेंज कर सकते हैं ।
7.RedFOX Labs
Redfox labs भी मेटावर्स प्रोजेक्ट पर काम करने वाली कम्पनी है । इसका प्रोजेक्ट रिटेल शॉप को मेटावर्स की दुनिया मे लेकर आना है जो कि एक अच्छा प्रोजेक्ट माना जा रहा है इसीलिए निवेशक Redfox labs पर निवेश करने के लिए इंटरस्टेड हैं । Redfox labs वर्चुअल दुनिया के लिए आपको लैंड भी प्रोवाइड कराने वाली है । अगर आप कम निवेश के साथ मेटावर्स खरीदना चाहते हैं तो Redfox labs आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है ।
अगर आप REDFOX के साथ Exchange करना चाहते हैं तो यह Binence और Uphold प्लेटफार्म पर Available है । आप sign up करके आसानी से निवेश कर सकते हैं ।
8. Zilliqa coin
Zilliqa coin ने लांच होने के बाद पिछले एक वर्ष में जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है उससे नए निवेशक इस प्लेटफार्म की तरफ तेजी से आकर्षित हुए हैं वर्तमान में zilliqa coin की कीमत .04975 यूएसडी डॉलर है । इस प्लेटफार्म में निवेशकों की रुचि का एक और कारण है की Zilliqa जिस ब्लोकचैन पर आधारित है वह सीधा metapolic से जुड़ा हुआ है क्योंकि metapolice जिलिका पर ही बनाया गया है । जो कि metaverse के लिए स्पेस प्रदान करवाता है ।
भविष्य में यह अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देगी ऐसा उम्मीद है । अगर आप भी इस पर निवेश करना चाहते हैं तो Binance या Uphold के प्लेटफार्म में जाकर exchange कर निवेश कर सकते हैं ।
निष्कर्ष
आज हमने आपको बताया metaverse क्या है ? उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगा लेकिन अभी भी आपके मन मे कोई प्रश्न है मेटावर्स को लेकर तो हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं ।
अगर लेख पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।