विश्व के क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म
Bittrex
Bittrex को crypto exchange के लिए 2014 में लांच किया गया था । इस प्लेटफॉर्म को कम शुल्क व विभिन्न प्रकार के करेंसी की खरीदी बिक्री के लिए जाना जाता है ।हालांकि bittrex में लोगों की पहचान सत्यापन को लेकर आने वाली दिक्कतों का रिपोर्ट किया गया है । लेकिन अधिकतर यूजर द्वारा इसे सुरक्षित exchange platform मानते हैं । biittrex के सभी ट्रेडिंग पर .25℅ का शुल्क निर्धारित है। यह प्लेटफार्म android व आई ओ एस स्टोर पर उपलब्ध है ।
Bitbns
Bitbns exchange को 2017 में लांच किया गया था यह P2P transaction को सपोर्ट करता है इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप INR और USDT के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी को खरीद व बेंच सकते हैं । bitbns आपको आसान KYC , सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट व पिन एक्सेस की सुविधा देता है । bitbns के माध्यम से आप अपने करेंसी को automatically खरीद व बेच सकते हैं । आप इसे प्ले स्टोर व एप्पल स्टोर से डाऊनलोड कर सकते हैं।
Binance
Binance दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है जो कि पियर टू पियर ट्रांजेक्शन पर कार्य करती है। 100 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी पर low trading fee के साथ इस प्लेटफार्म की मदद से आप ट्रेडिंग कर सकते हैं । Binance की मदद से आप INR के माध्यम से ही निवेश कर सकते हैं । यह प्लेटफॉर्म अपने उपभोक्ताओं को सरलतम KYC प्रक्रिया उपयोग करने के लिए आसान INTERFACE जो trading करने के लिए अच्छा विकल्प है।
Crypto.com
Crypto.com अपने 10 मिलियन ग्राहकों को 250 से अधिक करेंसी के साथ trading करने का विकल्प प्रदान करती है । bitcoin व ethereum के साथ trading करने के लिए यह प्लेटफॉर्म न्यूनमत शुल्क पर कार्य करती है । नए यूजर के लिए इसका interface थोड़ा कठिन हो सकता है लेकिन सुरक्षा के लिए crypto. com में multi-factor authentication technology का उपयोग किया गया है । आप इसे iOS तथा play store से download कर सकते हैं।
HITBTC
इस प्लेटफॉर्म के मदद से आप बिना KYC सत्यापन के क्रिप्टोकरेंसी खरीद ब बेंच सकते हैं । इस प्लेटफार्म की मदद से आप Credit व Debit card की सहायता से कम शुक्ल के साथ निवेश कर सकते हैं । व्यस्त व आसान interface यूजर को प्रभावित करती है । अगर आप भी इसे यूज करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर या ios से डाऊनलोड कर सकते हैं।
Kucoin
Kucoin की मदद से 600 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी पर trading कर सकते हैं । हालांकि इस platform को यूजर द्वारा नकारात्मक प्रतिक्रिया ज्यादा मिली है 5 में से 1.7 स्टार दिया गया है । kucoin में अपेक्षाकृत अधिक शुल्क भी निर्धारित है । experience user के लिए यह प्लेटफॉर्म कुछ हद तक ठीक है नए यूजर के लिए यह अभी जटिल प्लेटफॉर्म है।
Gate.io
यह चीन के सबसे पुराने cryptocurrency exchange में से एक हैं । 180 से अधिक करेंसी में इस प्लेटफॉर्म की मदद से trading किया जा सकता है । हालांकि Gate.io का उपयोग नए यूजर के लिए उतना आसान नहीं होगा । अपेक्षाकृत कम शुल्क व 24*7 ग्राहक सहायता समर्थन के साथ कुछ हद तक इस प्लेटफार्म को उपयोगी बनाता है।
USDT , ETH के लिए यह सबसे सस्ता exchange platform है ।
Houbi
यह platform 350 से अधिक करेंसी का समर्थन करती है लेकिन Houbi अमेरिका व जापान में available नहीं है । यह अपने निवेशकों को ऋण भी उपलब्ध कराती है जो कि इस प्लेटफॉर्म को सबसे अलग बनाता है । हालांकि कम अनुभव वाले निवेशकों के लिए इसका Interface जटिल हो सकता है । कम ट्रेडिंग शुल्क , बेहतर कस्टमर सर्विस , उपयोगी चार्ट इस platform की खासियत है जो निवेश करने में सहयोगी है।
Mercatox
Mercatox 100 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी का समर्थन करती है । उपयोग करने के लिए आसान Interface ,KYC की अनिवार्यता नही तथा कम trading शुल्क इस प्लेटफ़ॉर्म की खासियत है । हालांकि यह एक नया cryptocurrency exchange platform है इसके अलावा withdraw करने की राशि लिमिट है जो कि नए यूजर के लिए आसान नहीं होगी।
Kraken
इस platform की मदद से 120 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी पर निवेश किया जा सकता है । नए तथा पुराने Traders के लिए यह बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है ।
इसके मदद से आप अपने लिंक हुए बैंक खाते से लगभग सभी popular cryptocurrency को खरीद सकते हैं। आसान interface इस trading करने के लिए सरल विकल्प प्रदान करती है ।हालांकि कुछ यूजर द्वारा इस प्लेटफार्म का हैक होने की शिकायत करते हैं।
Coinbase
Coinbase 100 से अधिक देशों में लगभग 110 करेंसी का समर्थन करती है । यह बहुत popular cryptocurrency exchange platform है । इस प्लेटफार्म की मदद से आप किसी भी करेंसी को आसानी के साथ खरीद सकते हैं । इसका pro version भी उपलब्ध है जिसमें कम शुल्क निर्धारित है । coinbase तुलनात्मक रूप में अधिक शुल्क दर निर्धारित है लेकिन नए यूजर के लिए इसका बेसिक वर्जन ही उपयुक्त है ।
Bitfinex
Bitfinex एक बहुत पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी exchange है । कम ट्रेडिंग शुल्क के कारण इसको बहुत पसंद किया जाता है । हालांकि टीथर के साथ संदिग्ध भागीदारी के कारण इसको यूजर द्वारा नकारात्मक रेटिंग दिया जाता है और अमेरिका में बैन भी है । लेकिन उपयोग करने में आसान ,बेहतर डाटा शीट इस प्लेटफार्म को यूनिक बनाता है ।