अब म्यूच्यूअल फण्ड जैसे क्रिप्टो में निवेश करे
Mudrex ने लॉन्च करी mutual fund के जैसी नई स्कीम, अब crypto currency में निवेश करना होगा आसान जाने पूरी जानकारी
Crypto currency में पहली बार निवेश करने वाले निवेशकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, crypto currency assets मैनेजर Mudrex ने पेश की mutual fund के जैसी नई स्कीम।
Crypto currency investment को आसान बनाएगा Mudrex coin sets
यदि आपने अभी तक crypto currency में Investment नहीं किया है और पहली बार निवेश करने का सोच रहे हैं तो हो सकता है शुरुआत में आप को समझने में थोड़ी दिक्कत आए क्योंकि अक्सर ही नए निवेशकों को इसके उतार-चढ़ाव को समझने में, जोखिम में और coin का सही चुनाव करने में दिक्कत पैदा हो सकती है। इसके साथ ही नए निवेशकों को इस बात को तय करने में भी दिक्कत आती है कि किस coin पर निवेश करने से उन्हें फायदा होगा या उन्हें अच्छा रिटर्न मिलेगा।
हालांकि देखा जाए तो आज के समय में bitcoin को निवेशकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है लेकिन कम समय में ज्यादा रिटर्न पाने की इच्छा में नए निवेशक अक्सर ही बड़ी गलती कर बैठते हैं और फिर बड़े नुकसान का सामना करने पर मजबूर हो जाते हैं।
लेकिन बेंगलुरु स्थित ग्लोबल Crypto currency asset मैनेजर Mudrex ने एक crypto स्कीम की शुरुआत की है, जिसकी मदद से पहली बार निवेश करने वाले निवेशकों की इस समस्या से छुटकारा मिलेगा और उन्हें फायदा होगा।
दरअसल यह crypto currency mutual fund की तरह है, जिसे coin sets का नाम दिया गया है। आपको बता दें यह स्कीम भारत और अन्य देशों के यूजर्स को कई थीम-बेस्ड crypto coin में एक निश्चित राशि निवेश करने की सुविधा प्रदान करेगी।
अब तक coin sets का प्रदर्शन कैसा रहा
अब तक coin sets का बेहतरीन रिस्पांस देखने को मिला है, एक महीने में ही इन coin sets में करीब 3000 यूजर्स ने अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट किया है। इसके साथ ही अब तक coin sets के द्वारा निवेश की गई राशि करीब 50 से 60 लाख डॉलर के आसपास होगी।
Coin sets को किसके द्वारा मैनेज किया जाता है
जैसे कि mutual fund में हम जब निवेश करते हैं तो फंड मैनेजर को जानते हैं। अगर बात करें कि coin sets को कौन मैनेज करता है तो इसका सरल सा जवाब है कि coin sets की फंड मैनेजर Mudrex टीम है, तो वही इन्हें मैनेज भी करेगी।
Coin sets और mutual fund एक दूसरे के सामान कैसे हैं
Coin sets एक निश्चित थीम पर आधारित टोकनों का एक बास्केट है, जो कि Mudrex टीम के द्वारा री बैलेंस और मैनेज किया जाता है। इसे जानकर mutual fund की तरह आसान बनाया गया है जिससे कि कोई भी निवेशक बस एक क्लिक में निवेश कर सके। इसके जरिए कोई भी निवेशक इस बात की चिंता किए बिना कि कितना टोकन खरीदना है या खरीदने के लिए कौन सा टोकन सही है, निवेश कर सकता है।
हम सरल तरीके से समझे तो coin sets index fund की तरह है। जिस प्रकार निफ्टी 50 में हमारे पास stock का एक बास्केट होता है, उसी प्रकार coin sets में हमारे पास टोकन का बास्केट होता है। Coin sets में किसी प्रकार की एक्टिव खरीद-बिक्री नहीं होती है।
Coin sets and Plans
Decentralised Autonomous Organisations (DAOs), Gaming और Metaverser, ये तीन थीम है जिसके जरिए हम डायरेक्ट बैंक अकाउंट इंटीग्रेशन पर भी काम कर सकते हैं और जो कि अब लाइव भी हो गया है इसमें यूजर आसानी से Mudrex वॉलेट में INR डिपॉजिट कर सकेंगे।
Luna coin का 99.999 % गिरना
Coin sets, mutual fund की तरह है, और यह भी बाजार के जोखिमों के अधीन है। इसमें भी यदि मार्केट ऊपर जाएगा तो आपको अच्छे रिटर्न्स मिलेंगे और मार्केट गिरता है तो आपको नुकसान भी हो सकता है।
अभी हाल में ही crypto currency market में भारी गिरावट आई है, बीते कुछ दिनों में आई गिरावट ने digital currency को बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया है, जहां कई digital coin को नुकसान हुआ है
लेकिन इसमें सबसे ज्यादा नुकसान Terra (LUNA) टोकन को हुआ है इसलिए विश्व की सबसे बड़ी crypto exchange Binance ने Terra (LUNA) को अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया है। Luna token का एक्सचेंज रेट गिरने से कई लोगों को बहुत ही नुकसान हुआ है।
Coin sets के लिए थीम कैसे निर्धारित होता है
Discard community पॉपुलर चैनल और यूजर से बातचीत के आधार पर थीम को निर्धारित किया जाता है, यूजर्स अपनी मर्जी से बताते हैं कि वे DeFi या NFT की थीम में निवेश करना चाहते हैं, ऐसे निवेशकों के सुझाव मिल जाता है और उसके बाद इन-हाउस coin टीम उस थीम के अंदर मौजूद अलग-अलग टोकन को देखती है और फिर उसके मापदंड के आधार पर चयन करती है, जैसे कि
- Coin के पीछे की टीम और कम्युनिटी कितनी भरोसेमंद है?
- Coin की टीम कहां पर उपलब्ध है और अलग-अलग एक्सचेंजों पर व्यापार के लिए मौजूद है कि नहीं।
- टीम का मार्केट कैप क्या है
coin sets अब तक का रिटर्न
अब तक coin sets ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया, जो कि निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। Coin sets market linked रिटर्न देते हैं, बीते 1 साल में रिटर्न वास्तव में अच्छा देखने को मिला लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आगे भी रिटर्न अच्छा देखने को मिले मार्केट में उतार-चढ़ाव की परिस्थिति बनी रहती है।