क्या भारत में क्रिप्टो करेंसी बेस्ड MLM प्लान लीगल है?
क्या भारत में क्रिप्टो करेंसी बेस्ड मलम प्लान लीगल है?
Cryptocurrency network marketing is legal in India in Hindi
क्या भारत में क्रिप्टो करेंसी बेस्ड MLM प्लान लीगल है?
(Content: – Cryptocurrency network marketing legal in India in Hindi)
अगर आप क्रिप्टोकरेंसी नेटवर्क मार्केटिग को लेकर कन्फ्यूजन में हो कि ये भारत में लीगल है या नही, तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको Cryptocurrency network marketing के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है। क्रिप्टोकरेंगी नेटवर्क मार्कटिंग (Cryptocurrency network marketing) भारत में लीगल है या नही। इस सवाल का जवाब जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।
क्रिप्टोकोर्रेंसी क्या है ? Cryptocurrency kya hai
Cryptocurrency network marketing भारत में लीगल है या नही। ये जानने से पहले आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि Cryptocurrency kya hai। cryptocurrency blockchain technology पर बेस एक digital curency है जो 2009 में शुरू हुई थी। 2009 में पहली बार bitcoin cryto बनाया गया था। Cryptocurrency की कोई फिजिकल form नही होती। इसको आप सिर्फ अपने digital wallet में रख सकते है जिसको digital assets भी कहा जाता है। cryptocurrency पूरी तरह से blockchain technology पर depent करती है जिसका prize लगातार घटता और बढ़ता रहता है।
पिछले कुछ सालो में क्रिप्टोकरेंसी का चलन दुनिया भर काफी ज्यादा बढ़ गया है। दुनिया भर के कई ऐसे देश है जिन्होने क्रिप्टोकरेंसी को अपने देश में लीगल कर दिया है। क्रिप्टोकरेंसी को अपने यहां लीगल करने वाले देशो में बेल्जियम, चिली, जर्मनी, जापान, न्यूजीलैंड और स्वीडन जैसे देश आते है। दुनिया में कई देश ऐसे भी है जहा क्रिप्टोकरेंसी पूरी तरह से गैरकानूनी है।
वही अगर भारत की बात करे तो भारत सरकार ने Cryptocurrency को एक virtual assset माना है। इस virtual asset को आप अपने पास तो रख सकते लेकिन इससे होने वाली कमाई पर आपको भारत सरकार को 30 परसेंट टैक्स देना पड़ेगा। भारत सरकार के cryptocurrency को लेकर उठाये गए इस कदम का मतलब ये नही है सरकार ने Cryptocurrency को देश मे लीगल कर दिया है। इस बात को आप ऐसे समझ सकते है कि भारत सरकार सिर्फ उस करेंसी को ही लीगल मानती है जो रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया जारी करता है। इसका सीधा सा मतलब है कि cryptocurrency जैसे बिटकॉइन, इथिरियम भारत मे लीगल नही है। भारत सरकार ने जो 30 पेसेंट का टैक्स लगाया है वो इस डिजिटल एसेट से होने वाली कमाई पर लगाया है।
क्या है भारत में क्रिप्टो करेंसी बेस्ड MLM प्लान के लीगल पैमाने?
इस लेख को यहा तक पढ़ने के बाद आपको ये तो समझ में आ गया होगा कि क्रिप्टोकरेंसी क्या है। आइये हम आपको ये बताते है कि क्या भारत में Cryptocurrency network marketing bharat me legal hai । तो इस सवाल का जवाब है नही। Cryptocurrency network marketing भारत में लीगल नही है।
कारण 1 : सबसे पहले तो हमें ये समझना होगा कि साल 2021 में भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ़ कंस्यूमर अफेयर्स ने डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन्स निकाली | इसमें पोंजी स्कीम को सिरे से ख़ारिज किया गया है और कहा गया है की सिर्फ किसी की जॉइनिंग करवाने के आधार पर नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में पैसा नहीं बंटेगा |
कारण 2: डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन्स 2021 में साफ़ तौर पर कहा गया है कि MLM बिज़नेस सर्विस और प्रोडक्ट पर आधारित होगा.
कारण 3: डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन्स 2021 में यह भी कहा गया है की किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को बेचने के लिए कंपनी को उसके एक्सक्लूसिव राइट्स लेना होंगे |
कारण 4: Cryptocurrency को लीगल टैन्डर के तौर पर इस्तेमाल नही कर सकते। दुनिया के कई अन्य देशो ने भले ही Cryptocurrency को लीगल कर दिया हो लेकिन भारत सरकार ने अब तक Cryptocurrency को लीगल टैन्डर नही माना है। तो अगर Cryptocurrency अभी भारत में लीगल नही हुई है तो Cryptocurrency network marketing भारत में लीगल कैसे हो सकती है।
कारण 5: क्रिप्टोकरंसी बेस्ट नेटवर्क मार्केटिंग भारत में इसलिए भी लीगल नहीं है क्योंकि 2021 में जो भारत सरकार की गाइडलाइंस आई है उसके हिसाब से किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन करने के लिए कोई भी फीस नहीं होनी चाहिए |
कारण 6: इसके अलावा नेटवर्क मार्केटिग को लेकर बनाये गये रूल्स के मुताबिक किसी भी नेटवर्क मार्कटिग की कम्पनी को अपनी कम्पनी को लेकर पूरी जानकारी अपनी वेबसाइड पर देनी होती है। नेटवर्क मार्केटिग करने के लिए एक आफिस का होना जरूरी है, उस कम्पनी के एक ओनर का होना जरूरी है।
जरा सोचिए अगर किसी को स्कैम करना है तो क्या वो अपना नाम अपनी वेबसाइट पर दिखाएगा? अधिकतर स्कैम बेस्ट कंपनी अपने ओनर का नाम वेबसाइट पर बिल्कुल भी नहीं दिखाती है | यह कंपनियां कहती हैं कि हम ब्लॉकचेन है, हम डिसेंट्रलाइज्ड है और इस कारण हम किसी को भी अपनी डिटेल्स नहीं दिखाएंगे जबकि ऐसा नहीं हैं | अगर Bitcoin को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर बड़े बड़ी कंपनियां या जो कॉइन है उनके ऑनर्स की संपूर्ण जानकारी उनकी वेबसाइट में होती है | स्कैम कंपनी बिना नाम के या फेक नाम से अपना बिजनेस चलाते हैं लोगों को बरगलाते हैं, कहते हैं कि आपका बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ेगा और लालच में लोग इन कंपनियों से जुड़कर अपना काफी पैसों का नुकसान करवा लेते हैं|
क्रिप्टो करेंसी बेस्ड MLM – बड़ा स्कैम
भारत समेत दुनिया भर में Cryptocurrency network marketing को लेकर एक बड़ा स्कैम चल रहा है।
अभी कुछ सालो पहले भारत और पूरी दुनिया में onecoin नाम की कम्पनी ने कमाई के नाम पर लगभग 4 बिलियन डॉलर का स्केम किया था। OneCoin कम्पनी ये दावा किया करती थी कि ये bitcoin जैसी Cryptocurrency को लिजिट करेंसी में बदलकर लेन देन करती है।
इस समय फॉरसेज Forsage नाम की कंपनी भारत में तेजी से चल रही है लाखो लोग इस पोंज़ी के हिस्से है। इस कंपनी के ओनर भी अब पकड़े जा चुके है।
इन दोनों कंपनियों ने Cryptocurrency network marketing करने का दावा किया था लेकिन ऐसा कुछ भी नही था क्योकि ऐसा कोई रूल अभी भारत में नही बना है जो किसी को भी Cryptocurrency network marketing में बदलने की इजाजत देता है।
जहा तक बात Cryptocurrency की है तो भारत सरकार ने भले ही Cryptocurrency को कानूनी मान्यता नही दी हो लेकिन ये अभी भारत में गैरकानूनी भी नही है। आप भारत में रहकर अभी भी Cryptocurrency को खरीद और बेच सकते है लेकिन इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी है क्योकि भारत में इसकी अब तक कोई गवर्निग बाडी नही है।
भारत सरकार क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एक नया कानून बनाने पर भी विचार कर रही है। Cryptocurrency को लेकर कोई नया कानून लाकर भारत सरकार आरबीआई से मान्यता प्राप्त कोई अपनी Cryptocurrency लांच कर सकती है। अगर भारत सरकार अपनी Cryptocurrency ले आती है तो वो भारत में पूरी तरह से लीगल मानी जायेगी।
इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको इस बात का जवाब मिल गया होगा कि Cryptocurrency network marketing भारत में legal है या नही। हमे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख पसन्द आया होगा। हमारे इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद