क्या भारत में नेटवर्क मार्केटिंग / डायरेक्ट सेलिंग / मल्टी-लेवल मार्केटिंग लीगल है?
MLM या Network Marketing के बारे में आपने कभी ना कभी तो सुना ही होगा। आज के समय में MLM या नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए हजारों कम्पनियां देश में डायरेक्ट सेलिंग कर रही है। लाखों लोग इस नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े हैं। आज, Is Network Marketing or MLM legal in India? के इस आर्टिकल में हम जानेंगे MLM in India legal or not के बारे में, जिसके अंतर्गत Direct Selling Guidelines 2016 और Direct Selling Guidelines 2021 की भी जानकारी दी गई है।
Is Network Marketing or MLM legal in India?
यदि बात करें Legal MLM or Network Marketing है या नहीं, तो बता दें कि हां, भारत में MLM पूरी तरह से कानूनी (legal) है। दरअसल MLM कोई कंपनी नहीं बल्कि एक बहुत बड़ा इंडस्ट्री है, जिसमें हजारों कंपनियां Herbalife Life, Ok life care, Amway, Vestige, Oceano Total इत्यादि बहुत सी कंपनियां मौजूद है।
साथ ही बता दें, कि किसी भी कंपनी को भारत में अपना plan चलाने के लिए List of legal network marketing companies in india में अपना नाम दर्ज करवाना पड़ता है। अगर कोई कंपनी List of legal network marketing companies in india में अपना नाम नहीं लिखवा पाती है, तो उसे भारत में गैरकानूनी (Illegal) माना जाता है लेकिन बात करें MLM कंपनी की तो वह भारत सरकार (MCA) के अंतर्गत रजिस्टर है।
आजकल देखा जाता है कि बहुत सारी फ्रॉड कंपनियां बाजार में घूम रही है, ऐसे में पिरामिड स्कीम नाम की एक कंपनी अपने को MLM कंपनी का बताकर लोगों से फ्रॉड करती है। पिरामिड स्कीम कंपनी भारत में पूरी तरह से इल्लीगल है। पिरामिड स्कीम MLM की तरह तो होती है, लेकिन इस कंपनी में लोगों का पैसा नेटवर्क या पिरामिड में घुमाया जाता है।
MLM और पिरामिड स्कीम में Difference :
MLM कम्पनी में होता यह है कि यह सर्विस आधारित कंपनी है, इसमें पैसा स्वयं या downline में हो रही प्रोडक्ट की बिक्री के आधार पर मिलता है। जबकि पिरामिड स्कीम कंपनी में ऐसा नहीं होता, इस कंपनी में लोगों को जोड़ने पर आपको पैसा दिया जाता है। ऐसे में शुरुआत में कंपनी पैसा तो दे देती है लेकिन बाद में फरार हो जाती है।
पिरामिड जैसी कई कंपनियां है जो लोगों को लालच देकर अपने झांसे में ले लेती है। इसकी पहचान आप आसानी से इस तरह से कर सकते हैं कि इसके प्रोडक्ट अधिक महंगे होने के साथ-साथ लोगों को जोड़ने पर पैसे भी देते है। अक्सर ऐसी कंपनियां ही निकलती है और अपने प्रोडक्ट को MLM कंपनी का बताकर धोखाधड़ी करती है। तो चलिए जानते हैं किन चीजों की जांच करना आवश्यक है –
Step 1. सबसे पहले कम्पनी के वेबसाइट पर जाकर चेक करें कि ये MCA में रजिस्टर्ड है या नहीं।
Step 2. इसके पश्चात Consumer Affairs द्वारा जारी कि गई direct selling company list में उसका नाम देखें। अगर इस लिस्ट में नाम रहेगा तो, वो legal ही होगी।
Step 3. सबसे आवश्यक बात, किसी भी कंपनी से जुड़ने से पहले उसके प्लान और प्रोडक्ट को अच्छे से समझे। अगर कम्पनी और लोगों को जोड़ने पर पैसे देती है, तो वह MLM कम्पनी नहीं है बल्कि फ्राड है । MLM कंपनी ऐसा कोई वादा नहीं करती है।
Direct Selling Guidelines 2016 :
Network Marketing या MLM के बारे में अधिक जानकारी रखने वालों के लिए Direct Selling Guidelines 2016 की जानकारी काफी महत्वपूर्ण है। Direct Selling Guidelines 2016 के अनुसार निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखा गया था
- Plan की परिभाषा जानें।
- उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का पालन करें।
- Direct seller के रूप में selling के prospect का पालन करें।
- Direct selling के नेटवर्क के बारे में जानें।
- Direct selling एंटिटी दर्ज कराएं।
Direct Selling Guidelines 2021 :
यदि आप Network Marketing or MLM Direct Selling Guidelines 2021 के बारे में जानना चाहते हैं, तो Direct selling rules 2021 in Hindi की जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको मिलने वाली है। 2021 के दिशा-निर्देश के अनुसार निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखकर selling किया जाता है
- Record के रख – रखाव पर ध्यान दें।
- Direct selling company के सम्पर्क में रहें।
- Direct seller बनें।
- Direct selling company और Direct seller के कर्तव्यों को पूरा करें।
- दिवालिया या मानसिक रूप से बिमार व्यक्ति को selling से दूर रखें।
- E-commerce rule का अनुपालन करें।
- पिरामिड स्कीम या Monney circulation scheme पर पूरी तरह से पाबंदी लगाएं।
List of legal network marketing companies in India :
MLM company की Direct Selling Companies List India 2022 में कई ऐसी Legal Network Marketing कंपनी की जानकारी मौजूद है, जिससे आप आसानी से Legal network marketing companies के नाम एकत्र कर सकते हैं। Legal Network Marketing company in India में आने वाले विभिन्न कम्पनियों के नाम कुछ इस प्रकार हैं –
1. Kalpamrit – Visit Kalpamrit.in to learn more
2. Amway
3. Vestige
4. Modicare
5. Oceano Total
6. DayJoy
7. Valuue
8. Rich vision
9. Mi lifestyle
10. Herbalife
11. Unibiz
12. Gyankul
13. Netsurf
14. Sarso Biznet
15. Atomy
16. WeSafe
17. NVN
18. Unicity
19. AAROGYAM HERBS
20. PAMOSA
21. Blulife
22. Amulya
23. SHASTA
24. Indosys Life Science
25. Add-Shop
26. Balaji
27. ASCLEPIUS
28. Maxener Wellness
29. Noni
30. DSR
31. Yuvanrich
32. Life is Good
33. Negocia Global
35. Keva
36. Alex
37. Asylum Ayurveda
38. OK Life Care
39. NexMoney
40. Oxi9
41. Nazwiz
42. FlabiaFresh
Note:- Kamaiye.com doesn’t vouch for authenticity of these companies. We are sharing information only and our posts should be used for education. Please connect with your financial advisor before making a decision.
हम उम्मीद करते हैं, कि MLM in India legal or not का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगा। इसके साथ ही हमने यहां Direct Selling Guidelines 2016 और Direct Selling Guidelines 2021 की जानकारी आपके सामने रखी है, जो इस क्षेत्र में कार्य करने और आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। Legal Network Marketing company in India के अंतर्गत हमने List of legal network marketing companies in india की पूरी जानकारी भी आपके सामने रखी है।